खुफिया इनपुट के बाद लुधियाना प्रशासन का बड़ा एक्शन, जिले में लगाई धारा 144

विवाह शादियों में नहीं चला सकेंगे पटाखे

खुफिया इनपुट के बाद लुधियाना प्रशासन का बड़ा एक्शन, जिले में लगाई धारा 144

लुधियाना : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना जिले से है जहां के प्रशासन ने सूत्रों के अनुसार खुफिया इनपुट के बाद लुधियाना में धारा 144 लगा दी गई है।

 

इस दौरान धरना प्रदर्शनों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही 5 से अधिक लोगो के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। खबर मिली है कि ये आदेश अगले दो महीने तक लागू रहेंगे। इस दौरान विवाह समारोह आयोजित करने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी। इतना ही नहीं प्रशासन ने यह भी आदेश ज़ारी किया है कि विवाह शादियों के दौरान पटाखे चलाने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

 

सूत्रों की मानें तो  लुधियाना पुलिस को खुफिया इनपुट मिले है। इस कारण पुलिस द्वारा जिले में अप्रिय घटना होने की आशंका जताई गई है। इसके चलते जिले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगाई गई है।