ट्रैफिक को लेकर अलर्ट हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर

ज़ारी किए यह आदेश, मशहूर Mall पर मामला दर्ज

ट्रैफिक को लेकर अलर्ट हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर

जालंधर : शहर के पुलिस कमिश्नर Swapan Sharma लगातार एक्शन मोड में नज़र आ रहे है। आज़ भी जालंधर में पत्रकारों को संबोधन करते हुए पुलिस कमिश्नर ने शहर की ट्रैफिक समस्या को लेकर नए आदेश ज़ारी किए है।

 

 

ट्रैफिक बिगड़ने के मामले को लेकर सख्त हुई पुलिस ने शहर के बड़े ग्रोसरी स्टोर डी मार्ट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीमार्ट पर ट्रैफिक बिगाड़ने का आरोप है इसके अलावा 80 के करीब बिल्डिंग को ट्रैफिक खराब करने संबंधी नोटिस जारी कर दिया है।  कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काफी खराब हो रखी है। दुकानदार और स्टोर ट्रैफिक को कंट्रोल नहीं करवा रहे जिस कारण काफी दिक्कत हो रही है। इसी के चलते उनकी तरफ से पहले फेस में 21वनवे जोन घोषित किए गए हैं ,ताकि लोगों को ट्रैफिक से राहत मिल सके । यानी कि इस रोड के एक तरफ ही लोग जा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि फुटपाथों पर नाजायज़ कब्जे हो रखे हैं जो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

 

 

 

जालंधर के यह 21 वनवे जोन किए गए घोषित

 

बस्ती अड्डा चौक से लक्ष्मी नारायण मंदिर तक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक।
जेल चौक से पुरानी सब्जी मंडी तक सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक।
बीएसएफ चौक से कमल पैलेस और कमल पैलेस से कचहरी चौक तक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक।
कचहरी चौक से टी पॉइंट कांग्रेस भवन तक सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक
मदन फ्लोर से रेलवे स्टेशन तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक।
अड्डा होशियारपुर से भगत सिंह चौक तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक।


रामा मंडी फ्लाईओवर से काकी पिंड चौक तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक।
जौहल मार्केट चौक में रेस्टोरेंट व खाने की रेहड़ियों के कारण जाम लगता है इस कारण शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक।
एपीजे स्कूल के पास सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक
गुरु नानक मिशन चौक से मिल्कबार चौक ,डी मार्ट और शॉपिंग मॉल के पास सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक।
बक्शी वर्कशॉप से पीपीआर माल तक शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
दुल्हन पैलेस से व्हाइट डायमंड चौक तक सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक
माता रानी चौक से बबरिक चौक तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे और शाम 5:00 से रात 9:00 बजे तक

झंडिया वाला पीर से कार बाजार तक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक
गिल गाखल नहर पुली से बस्ती पीरदादा चौक तक सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक
पीएनबी चौक से बस्ती अड्डा चौक तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
वेरका मिल्क प्लांट से इंडस्ट्रियल एरिया तक सुबह 7:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक हैवी वाहनों के जाने पर पूर्ण रूप से मनाही क्योंकि अंडरपास छोटा होने के कारण हर रोज जाम लग रहा है
Y पॉइंट भगत सिंह कॉलोनी से संजय गांधी नगर तक सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक
लम्मा पिंड चौक से इंडस्ट्रियल एरिया तक शाम 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक क्योंकि इस समय फैक्ट्री में मजदूर को छुट्टी होती है और जाम लगता है।
फोकल प्वाइंट से इंडस्ट्रियल एरिया अंडरपास तक शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर से सारी ट्रैफिक निकलता है।
पठानकोट चौक से रेरु चौक चुंगी तक सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक