खनौरी बार्डर पर शहीद हुए किसान युवक को लेकर पंजाब के सीएम का बड़ा ब्यान

बीते दिनी खनौरी बार्डर पर गोली लगने से हुई थी मौत

खनौरी बार्डर पर शहीद हुए किसान युवक को लेकर पंजाब के सीएम का बड़ा ब्यान

चंडीगढ़ : बीते दिनी पंजाब के खनौरी बार्डर पर शहीद हुए बठिंडा ईलाके के नौज़वान किसान शुभकरण सिंह को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा ऐलान किया है।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। जानकारी के अनुसार सी.एम. मान ने ट्वीट में लिखा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इतना ही नहीं शुभकरण की छोटी बहन को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही सी.एम. मान ने ट्वीट करते लिखा कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।