पंजाब के इस एसएसपी की नई पहल, दीवाली को लेकर घर के बाहर लगवाया यह पोस्टर

पोस्टर में लिखा ना दीवाली उन्हें दें ना ही किसी और मुलाजिम को

पंजाब के इस एसएसपी की नई पहल, दीवाली को लेकर घर के बाहर लगवाया यह पोस्टर

कपूरथला : पंजाब में ही नही बल्कि पूरे देश में दीवाली का सी़जन शुरू हो चुका है, कारण कि 4 नवंबर दिन वीरवार को पूरे देश में दीवाली बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है। जिसके लिए करीब हर शहर में दीवाली को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

 

इतना ही नहीं दीवाली के चलते लोगों ने चार दिन पहले ही अपने नज़दीकियों को तोहफे देने भी शुरू कर दिए है। दीवाली पर एक खास बात यह भी देखने को आती है कि लोग पुलिस वालों का या पुलिस के आला अधिकारियों को भी तोहफे जरूर देते है कई इन तोहफों को दोस्ती के नाते तो कई सिर्फ अफसरों के आगे नंबर बनाने के लिए भी तोहफे देते है।

 

लेकिन पंजाब के जिला कपूरथला शहर के एसएसपी हरकंवलप्रीत सिंह खख ने इस दीवाली पर एक अनोखी पहल शुरू कर दी है, जिस पहले के चलते एसएसपी खख ने अपने कपूरथला स्थित सरकारी आवास के बाहर एक बोर्ड लगवा दिया है जिस बोर्ड पर लिखा गया है कि दीवाली को मिल जुल कर मनाएं और साथ ही इस दीवाली पर ना तो उनको और ना ही उनके किसी पुलिस अधिकारी या मुलाजिम को दीवाली का तोहफा भेंट करें। एसएसपी के घर बाहर लगे इस बोर्ड के अनुसार ऐसा करना भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना ही है।