गाड़ियों पर VIP नंबर लगा कर घूमने वाले हों जाएं सावधान, अब पंजाब सरकार ने किया यह ऐलान

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने गाड़ियां जब्त करने के दिए आदेश

गाड़ियों पर VIP नंबर लगा कर घूमने वाले हों जाएं सावधान, अब पंजाब सरकार ने किया यह ऐलान

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने अब गाड़ियों पर पुराने वीआईपी नंबर लगा कर घूमने वालों के लिए नए आदेश ज़ारी कर दिए है, जिस से अब उनकी गाड़ी भी जब्त हो सकती है।

 

गौर हो कि पंजाब में गाड़ियों पर वीआईपी नंबर लगाने का प्रचलन काफी समय से और काफी ज्यादा चल रहा है। जिसके चलते कुछ लोगों ने तो पहले समय में चलने वाले नंबर PIB, PIM, PAK जैसे सीरीज वाली पुरानी गाड़ियां खरीदकर उनके नंबर रिटेन करवा कर नई गाड़ियों पर लगा रखे है।

 

डिस्ट्रिक्ट कोड वाले नंबरों को छोड़ पंजाब के रसूखदारों ने पुराने VIP नंबरों को लेना शुरू कर दिया। इन्हें नई गाड़ियों में लगा दिया गया। जिससे सुरक्षा का खतरा पैदा हो गया। बड़ी परेशानी यह थी कि अगर कहीं यह गाड़ियां संदिग्ध नजर आती या किसी क्राइम में शामिल होती तो इनकी डिटेल पता करना बड़ा मुश्किल है। इनके नंबर देख यह पता नहीं लगाया जा सकता कि यह किस जिले में रजिस्टर्ड हुई हैं। इस वजह से इनको लेकर लंबे समय से सवाल खड़े हो रहे हैं।

लेकिन अब पंजाब सरकार ने इन नंबर प्लेटों वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी है और आदेश ज़ारी कर दिए है कि ऐसी नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त भी किया ज़ा सकता है।