सात घंटे के लंबे इंतज़ार के बाद केज़रीवाल ने भरा नामांकण पत्र

सात घंटे के लंबे इंतज़ार के बाद केज़रीवाल ने भरा नामांकण पत्र

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। जामनगर हाउस स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय दोपहर करीब 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में पर्चा दाखिल करने आये उम्मीदवारों के मौजूद होने से लगभग सात घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। वह करीब पौने सात बजे पर्चा दाखिल कर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बाहर निकले। नामांकन दाखिल करने आए केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पुत्री हर्षिता केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे। नामांकन में हालांकि हो रही देरी को देखते हुए उनके माता-पिता करीब तीन घंटे बाद घर लौट गये।

 

 

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।