गोराया का पहला स्कूल जहां शिक्षा के साथ साथ मिलेंगे स्वै रक्षा के गुर भी

गोराया का पहला स्कूल जहां शिक्षा के साथ साथ मिलेंगे स्वै रक्षा के गुर भी

जिला जालंधर के गोराया शहर का विनायक पब्लिक स्कूल जोकि किसी पहचान का मोहताज़ नहीं कारण इस स्कूल के कई पुराने छात्र जो इस समय माननीय जज की कुर्सी, डीसी की कुर्सी, हाईकोर्ट के वकीलों की कुर्सी इत्यादि पर विराज़मान होकर जहां गोराया का नाम रौशन कर रहे है वहीं इस स्कूल का नाम रौशन भी कर रहे है। वहीं इस स्कूल ने बच्चों को स्वै रक्षा के गुर सिखाने के लिए स्कूल में एक ऐसी क्लास शुरू की है जोकि आस पास के किसी स्कूल में नही है। जी हां विनायक स्कूल के प्रबंधकों द्वारा स्कूल में कराटे ट्रेनिंग की क्लास भी शुरू कर दी गई है। जिसकी डेमो के लिए स्कूल में एक समागम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावकों को दिखाया गया कि कैसे बच्चों को स्कूल में स्वै रक्षा के लिए जूडो कराटे भी सिखाएं जाएंगे।