सोढल मेले के दौरान आठ माह की बच्ची पानी में डूबी

सोढल मेले के दौरान आठ माह की बच्ची पानी में डूबी

अमन गुप्ता जालंधर इंसान जब घर से पैसे कमाने के लिए निकलता है तब उसे मालूम नही होता कि उस पैसे कमाने के चक्कर में वो अपनी वो पूंजी गंवा बैठेगा जिस बारे में उसने कभी सोचा नही होगा, ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान से पैसे कमाने के लिए जालंधर सोढल मेले में दुकान लगाने आये परिवार के साथ जिसने अपने पूंजी अपनी आखों की तारी 8 महीने की बच्ची ही गंवा दी। जानकारी देते हुए महिंदर व संगीता ने बताया कि वह अपने परिवार सहित मेले में नकली ज्यूलरी की दुकान लगाने के लिए राजस्थान से आये थे। रात बारिश ज्यादा होने के कारण उनकी 8 महीने की बच्ची पानी में बह गई। जिसे काफी देर तक ढूंढा तो वह दुकान से कुछ दूर पानी में डूबी हुई मिली। जिसे तुरंत डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।