ऊल्लू ढूंढने वालों को मिलेगा 11 हज़ार का ईनाम, बठिंडा के चिड़ियाघर से चोरी हुए है ऊल्लू

ऊल्लू ढूंढने वालों को मिलेगा 11 हज़ार का ईनाम, बठिंडा के चिड़ियाघर से चोरी हुए है ऊल्लू

[metaslider id="3396"]

सुनने में बेशक अजी़ब लगे लेकिन आजकल पंजबा के बठिंडा की पुलिस को इन दिनों ऊल्लयों ने घुमा रखा है जिनकी तलाश के लिए अब बठिंडा की एक सोसाईटी ने ईनाम भी घोषित कर दिया है। गौर हो कि बठिंडा की डीयर सफारी (चिडिय़ाघर) से बीते दिनी ऊल्लू चोरी हो गए थे जिनकी पुलिस को तलाश चल रही है पुलिस ने इस बारे में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रखा है। वहीं इस मामले को लेकर बठिंडा की आदर्श वैल्फेयर सोसायटी ने ऐलान किया है कि जो व्यक्ति उल्लुओं की चोरी या चोरों के बारे कोई जानकारी देगा, उसे संस्था द्वारा 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत कार्यकारी जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के मानद अधिकारी रमेश मेहता ने बताया कि संस्थाएं उल्लुओं की चोरी को गंभीरता से ले रही हैं और कोशिश कर रही हैं कि उल्लुओं के बारे कोई जानकारी मिल सके। आदर्श वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष पांधी ने बताया कि उक्त उल्लू बारन प्रजाति के थे जो एक दुर्लभ प्रजाति है। कुछ तांत्रिकों द्वारा दीवाली पर उल्लुओं की बलि देने की परम्परा के बारे उन्हें पता चला है। हो सकता है कि उक्त उल्लू इसी लिए चोरी किए गए हों।