सोशल मीडीया ने बताया भूचाल आएगा, मौसम विभाग ने बताया उसे अफवाह

सोशल मीडीया ने बताया भूचाल आएगा, मौसम विभाग ने बताया उसे अफवाह

पिछले तीन दिन से भारी बारिष की मार सह रहे देश के लोगों को कुछ देर पहले सोशल मीडीया पर आए एक और संदेश ने डरा कर रख दिया। असल में उस संदेश में लिखा है कि आज रात को 2.34 मिन्ट पर भूचाल आना है जिसकी कुल दूरी 400 किलोमीटर बताई गई है और इसकी लपेट में आने वाले शहर बठिंडा, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मानसा, मुक्तसर, फरीदकोट व जलालाबाद हैं। देखते ही देखते यह मैसेज एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में होते हुए लगभग सभी के मोबाइलों तक पहुंच गया। जिसके चलते लोगों के मन में पूरी तरह से दहशत वाला माहौल बन गया। वहीं इस सबंधी चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरैक्टर सुरिंदर कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज मात्र एक अफवाह है। आज रात को भूचाल की कोई खबर नहीं है। डायरेक्टरने कहा कि भूचाल का कोई समय नहीं होता यह कभी भी आ सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी अफवाहों से सावधान रहें।