शहीद ऊधम सिंह नगर में 20 लाख की लागत से स्थापित वाटर ट्यूबवैल पंप का मान ने किया उद्घाटन

शहीद ऊधम सिंह नगर में 20 लाख की लागत से स्थापित वाटर ट्यूबवैल पंप का मान ने किया उद्घाटन

[metaslider id="3396"]

हलचल टुडे फगवाड़ा

शहर के वार्ड नं. 44 के अन्तर्गत शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थापित वाटर ट्यूबवैल पंप का आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जोगिन्द्र सिंह मान द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवैल पर तकरीबन 20 लाख रुपए की लागत आई है। जिससे इलाका निवासियों को पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से मिलेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि फगवाड़ा के हर वार्ड का पूर्ण विकास करवाया जाएगा। विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा ने बताया कि इलाके के लोग लंबे समय से इस पंप की मांग कर रहे थे जो अब पूरी हो गई है। उन्हें पूर्ण आशा है कि इस पंप के चालू होने से लोगों को अब तक हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज, सतबीर सिंह वालिया, देहाती प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड, अविनाश गुप्ता बाशी, डा. रमन शर्मा, परमिन्द्र सिंह, पवित्र सिंह, शाम लाल, मोहिन्द्र कौर, मनोहर लाल, सतनाम सिंह जक्खू, प्यारा लाल मल्ल, सतवंत सिंह, जगन्नाथ, रमा देवी, सतबीर सैनी, चमन लाल डिंपल आदि के अलावा समूह वार्ड वासी उपस्थित थे।