वंदना मेहता के सिर पर सज़ा एंटी करप्शन एंटी क्राइम स्टाफ़ के महासचिव का ताज़

वंदना मेहता के सिर पर सज़ा एंटी करप्शन एंटी क्राइम स्टाफ़ के महासचिव का ताज़

एन्टी करप्शन एंटी क्राइम स्टाफ़ की ओर से बीते दिनी  जालंधर में एक विशेष बैठक का आयोज़न पंजाब प्रधान मिक्की चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।  जिसमें सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के निर्माण की सभी स्टाफ़ के सदस्यों ने शहर वासियों को हार्दिक बधाई दी, उसके उपरांत बैठक में विशेष तौर पर आए नेशनल प्रधान जे पी सरहदी ने नए आए हुए सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए । जिसमें जालंधर की तेज़ तरार समाज़ सेविका वंदना मेहता को महासचिव के पद् से निवाज़ा गया।

 

 इस दौरान पत्रकारों को संबोधन करते हुए राष्टिय प्रधान जे पी सरहदी कभी भी घबराना नहीं चाहिए, सच का साथ कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए, सच की ही हमेशा जीत होती है, साथ ही हमारी संस्था हमेशा झूठ के लिए लड़ती आई है और लड़ती रहेगी, हमारी संस्था हमेशा सच का साथ देती हैं ।    

 

इस दौरान संबोधन करते हुए नवनियुक्त महासचिव वंदना मेहता ने कहा कि एंटी करप्शन एंटी क्राइम स्टाफ़ द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें प्रदान की गई है उसे वो पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाने का प्रयास करेंगी।

इस मौके पर नेशनल प्रधान जे पी सरहदी, पंजाब प्रधान मिक्की चौधरी, सीनियर उप प्रधान मुनीश जैन, महासचिव वंदना मेहता, उप प्रधान रवि सोनी, पंजाब सचिव ऋषि बब्बर, महिला मंडल पंजाब प्रधान रजनी अरोड़ा, मंजू अरोड़ा, शिव दर्शन ढींगरा, प्रेम चंद साहनी, बंटी वर्मा, परमीत सिंह नरूला, मनदीप गिल्ल, गगन, मनीष सेखड़ी, सुशील शर्मा, ममता गिल्ल, सुमन चौधरी आदि मौजूद थे।