बारिष के चलते फिर रूकी श्री अमरनाथ यात्रा, बाढ़ की आशंका के चलते घाटी में स्कूल बंद

बारिष के चलते फिर रूकी श्री अमरनाथ यात्रा, बाढ़ की आशंका के चलते घाटी में स्कूल बंद

वीरवार को शुरू हुई पावन श्री अमरनाथ यात्रा शुरूआत के तीसरे दिन शनिवार को भी बारिष के चलते रोकनी पड़ गई है। इसके चलते शनिवार को जम्मू से कोई भी जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना नही किया गया। बालटाल मार्ग पर जगह-जगह होने वाले भूस्खलनों की वजह से आज इस मार्ग से अमरनाथ यात्रा निलंबित रही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा। वहीं दूसरी ओर निरंतर बारिष की वजह से जेहलम नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है जिसके चलते आज कश्मीर घाटी में सभी स्कूलों में छुट्‌टी का ऐलान कर दिया गया है।