फगवाड़ा कांग्रेस एक बार फिर हुई आमने सामने

फगवाड़ा कांग्रेस एक बार फिर हुई आमने सामने

फगवाड़ा कांग्रेस के दो गुट विधानसभा चुनाव के बाद एक लंबा अरसा शांत रहने उपरांत फिर से आमने सामने आ गए है। गौर होकि बीते दिनी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह मान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई थी, जिसमें जिला परिषद चुनाव और ब्लाक समिति चुनाव के लिए चुने गए कांग्रेस के चुनाव आर्ब्जवर डा. नवजोत सिंह दाहिया ने भी शिरकत की थी। उस बैठक के पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से जो प्रैस नोट जारी हुआ था उस हिसाब से हर मीडीया रिपोर्ट में यही आया कि कांग्रेस ने फगवाड़ा ईलाके के सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन आज़ देर शाम को महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष के निवास स्थान पर हुई बैठक में कांग्रेस के आर्ब्जवर ने साफ तौर पर कह दिया कि अभी कोई नाम घोषित नही हुए है इस बैठक में डा. नवजोत सिंह दाहिया ने साफ तौर पर पर कहा है कि वो मात्र एक बैठक थी जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नाम पेश किए गए है, लेकिन मैडम और बाकी साथियों के साथ साथ आला कांग्रेस के साथ विचार विर्मश कर ही नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद हैरान है कि पार्टी के जिम्मेवार अधिकारी ने बिना घोषणा के कैसे कह दिया की उम्मीदवार घोषित हो गए। डा. नवजोत सिंह दाहिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक असूल पसंद पार्टी है और इसमें किसी एक व्यक्ति या पदा्धिकारी ऐसे घोषणा नही कर सकता जब तलक चंडीगढ़ से यह नाम फाईनल ना हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिवार के दो सदस्यों में कोई मतभेद है तो वो उसे दूर करने का प्रयास भी करेंगे। अब देखना यह होगा कि जिला परिषद चुनाव और ब्लाक समिति चुनाव में कौन सा गुट हावी होता है और अपने अपने गुट के ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में ला सकता है। आप भी सुने चुनाव आर्ब्जवर डा. नवजोत सिंह दाहिया की जुबानी   https://youtu.be/1738PuV98cw