अकाली दल में गए जस्सी 24 घंटे में हुए बैक टू होम

अकाली दल में गए जस्सी 24 घंटे में हुए बैक टू होम

जिला जालंधर के हलका फिल्लौर के गांव अट्टा के सरपंच जसप्रीत सिंह जस्सी मणक एक दिन के लिए अकाली बन कर दोबारा से कांग्रेसी बन गए है। जिसकी चलते सोशल मीडीया फेसबुक पर जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह और हलका फिल्लौर की नुमांइदगी कर रहे चौधरी विक्रमजीत सिंह के साथ कुछ समय पहले की खींची तस्वीर को सांझा कर उस पर बैक होम लिखा है। गौर हो कि वीरवार को अकाली दल से फिल्लौर से विधायक बलदेव खैहरा ने जसप्रीत को अकाली दल  में शामिल करवा लिया था लेकिन 24 घंटे बाद ही चौधरी परिवार ने जसप्रीत के साथ गिले शिकवे दूर कर उसे घर वापिस बुला लिया। इस बारे में पुष्टि करते हुए चौधरी विक्रमजीत सिंह ने कहा कि हमने तो कल से ही नही माना था कि जस्सी अकाली दल में चला गया वो कल भी मेरा छोटा भाई था और आज भी है व आने वाले समय में भी रहेंगा। अकाली दल में जाने के ऐलान के बारे में उन्होंने कहा कि छोटा भाई अगर नादानी कर ले तो उसे समझाना तो बड़े ने ही है