फगवाड़ा के इस गांव में हुई भाज़पा की No entry

फगवाड़ा के इस गांव में हुई भाज़पा की No entry

खेतीबाड़ी आर्डीनेंस पास करने के बाद से ही पंजाब में भाज़पा का विरोध ब़ड़ी तेज़ी से होना शुरू हो चुका है, भाज़पा के विरोध के चलते ही बीते करीब एक महीने से ज्यादा के समय से दिल्ली के बार्डरों पर किसानों द्वारा प्रदशन भी किया जा रहा है।

 

दिल्ली के बार्डरों परचल रहे प्रर्दशन के बाद से ही पंजाब में भाज़पा का विरोध लगातार चलता आ रहा है, जिसके चलते ही बीते दिनी कुछ नौज़वानों द्वारा पंजाब के होशियारपुर शहर में रहने वाले पूर्व कैबनिट मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के बाहर गोबर फेंक दिया था क्योंकि पूर्व कैबनिट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा कहा गया था किसान धरने के बहाने पिकनिक मनाने जा रहे है।

 

इस किसानी आदोंलन के चलते ही अब फगवाड़ा में भी भाज़पा का विरोध होना शुरू  हो गया है, फगवाड़ा हलके के गांव हरदासपुर मे आज़ लोगों ने गांव के मुख्यमार्ग पर पोस्टर लगा दिया है जिस पर लिखा है कि भाज़पा के किसी भी नेता का इस गांव में आना मना है।