लुधियाना में पकौड़ो का कारोबार करने वाले ने किए साठ लाख सरेंडर

लुधियाना में पकौड़ो का कारोबार करने वाले ने किए साठ लाख सरेंडर

आज तक लोगों ने सिर्फ बड़ी बड़ी फर्मों पर ही इंकम टैक्स की दबिश होती देखी है लेकिन पंजाब के लुधियाना में इंकम टैक्स विभाग ने किसी माल, होटल या किसी बिजनस मैन के यहां पर रेड नही की बल्कि एक पकौड़े बनाने वाले की दुकान पर रेड की है। इतना ही नही रेड के बाद उक्त दुकान मालिक ने विभाग के टीम के समक्ष 60 लाख रूपए सरेंडर भी कर दिए। पन्ना लाल की गिल रोड और मॉडल टाउन स्थित दो दुकानों पर आयकर विभा की टीम ने सर्वे किया था। कई घंटों तक चले इस सर्वे के बाद पकौड़ेवाले ने 60 लाख रुपये सरेंडर कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने दुकान के प्रतिदिन होने वाली औसत आय की जानकारी के लिए एक अधिकारी को गुरुवार को दिनभर दुकान में हो रही बिक्री पर नजर रखने के लिए लगाया था।  दुकान के मालिक देव राज ने 60 लाख रुपये की अघोषित आय सरेंडर की पुष्टि की है। साल 1952 में पन्ना सिंह नाम के व्यक्ति ने गिल रोड में इस पकौड़े के दुकान की स्थापना की थी। कुछ ही सालों में पन्ना सिंह की दुकान पंजाब और आसपास के राज्यों में अपने पनीर पकौड़े और दही भल्ले की वजह से मशहूर हो गई थी।