पंजाब सरकार का फरमार, 15 साल पुराने थ्री व्हीलर नही चलेंगें सड़कों पर

पंजाब सरकार का फरमार, 15 साल पुराने थ्री व्हीलर नही चलेंगें सड़कों पर

पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है कि  जो 15 साल या इससे अधिक पुराने हैं और जीवाश्म ईंधन से चलते हैं थ्री व्हीलर अब बैन किए जाएंगे। इन वाहनों की जगह अब इलेक्ट्रिक या कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) इंजन वाले वाहन सड़कों पर उतरेंगे।

तंदरुस्त पंजाब मिशन के निदेशक के. एस. पन्नू ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में तिपहिया वाहन 15 साल से अधिक समय से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले ही अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में डीजल या पेट्रोल से चलने वाले नए तिपहिया वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।