आधुनिक युग में भी सिर चढ कर बोल रहा स्टंटमैन शिव कुमार का जादू

आधुनिक युग में भी सिर चढ कर बोल रहा स्टंटमैन शिव कुमार का जादू

अमन गुप्ता जालंधर बेशक की आज़ का युग कम्पयुटर का युग हो चुका है और आज़कल बच्चे मोबाईल पर सोशल साईटों के साथ साथ बड़े बड़े माल में घूमना ज्यादा पसंद करते है लेकिन बावजूद इसके जालंधर के नरेंदर सिनेमा में चल रहे जादूगर शिव कुमार के हैरतअंगेज़ कारनामों का जनून बच्चों के सिर चड़ कर बोल रहा है। शो में किसी को जादूगर का महात्मा के रुप में हवा में उडऩा चकित करता है तो किसी को लड़की को तीन भाग मे काट देना तो किसी को हवा से करेंसी नोट की बरसात  होना विस्मित करता है । किसी को जादूगर द्वारा लड़की को हवा में उड़ाने पर सिर खुजलाने और सोचने पर मजदूर कर देता है। जादूगर शिव कुमार  द्वारा अपने स्टेज शो के दौरान दिखाए जाने वाले सभी करतब आपको तनावों व हकीकत की दुनिया से परे आनंद के एक नए संसार में ले जाते हैं। अपने करतबों के बीच शिव कुमार आपके गिर्द आनंद और कल्पना का ऐसा जाल बुनते हैं, जिससे जीवन के सारे तनाव दूर हो जाते है और आप कल्पना के एक नए लोक में विचरण करने लगते हैं। इसके चलते ही आज़ के आधुनिक युग में भी लोगों के सिर पर पुराने समय का जादू सिर चड़ कर बोल रहा है। और जादूगर ने अपने जादू से पूरे जालंधर में धमाल मचा रखी है।