पत्रकारों में बढ़ते करोना मामले को लेकर प्रशासन हुआ सख्त ऊठाएगा यह कदम

पत्रकारों में बढ़ते करोना मामले को लेकर प्रशासन हुआ सख्त ऊठाएगा यह कदम

देश में बड़ते करोना पाजिटिव पत्रकारों की संख्या को देखते हुए लुधियाना प्रशासन ने अब सख्त कदम अपनाते हुए पत्रकारों की करोना जांच करवाने के आदेश जारी किए है।

 

गौर हो कि मुबंई में मीडिया हाऊस से जुड़े 53 पत्रकारों की रिर्पोट करोना पाजिटिव आने और जालंधर के एक बड़े मीडिया हाऊस के कुछ कर्मचारियों में करोना पाजिटिव आने के बाद लुधियाना प्रशासन ने यह बड़ा कदम ऊठाने का फैसला लिया है।

 

प्रशासन ने इस संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली है और मीडिया के आन लाईन व आफ लाईन जारी हुए पास के नंबरों के आधार पर तारीखें तय कर दी है जिनमें पत्रकारों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी ।

 

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।