पंजाब में बड़ते कोरोना के कहर को देख इस शहर में लगाया गया दस दिन के लिए कर्फ़्यू

पंजाब में बड़ते कोरोना के कहर को देख इस शहर में लगाया गया दस दिन के लिए कर्फ़्यू

पंजाब के अमृत्सर शहर में रोज़ाना बड़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर अमृत्सर प्रशासन काफी चिंतित नज़र आ रहा है, जिसके चलते डीसी अमृत्सर हिमांशू अग्रवाल ने जिले में बड़ते हुए कोरोना मामलों को लेकर अमृत्सर में एक सख्त कदम ऊठाया है।

 

डीसी अमृत्सर ने आदेश ज़ारी कर कहा है कि अमृत्सर के छह ईलाके जिन्हें माईक्रोकंटेनमेंट ज़ोन ऐलाना जा चुका है उन छह ईलाकों में दस दिन के लिए पूरी तरह से कर्फ़्यू लगाया जाएगा।

 

माईक्रोकंटेनमेंट ज़ोन ऐलाने जा चुके इन छह ईलाकों में अमृत्सर के ब्रहम नगर, गोपाल नगर, जवाहर नगर, गली कक्कियां वाली, शमिला मार्किट व कटड़ा बघ्घियां ईलाका शामिल है में दस दिन के लिए पूर्ण तौर पर कर्फ़्यू रहेगा और सिर्फ और सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट होगी और बाकी की सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी।