पंजाब में कोरोना को लेकर एक बार फिर से सख्त हुए कैप्टन, ज़ारी किए यह नए आदेश

पंजाब में कोरोना को लेकर एक बार फिर से सख्त हुए कैप्टन, ज़ारी किए यह नए आदेश

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए पंजाब के कैप्टन यानि कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार फिर से सख्त होते हुए दिखाई दे रहे है। पंजाब के कुछ ज़िलों में बीते दिनी बढ़ते हुए कोरोना मामलों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज़ एक विशेष बैठक का आयोज़न किया था। 

 

इस बैठक के दौरान आदेश ज़ारी करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 1 मार्च से किसी भी हाल में होने वाले समारोह में 100 लोगों से ज्यादा और खुले मैदान में होने वाले समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही मास्क एवं सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करना लाजमी होगा।  इसके साथ ही संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दे दिए है कि वो अपने स्तर पर हाट स्पाट ईलाकों में नाईट कर्फ्यू भी लगवा सकते है। 

 

यह है वो दस मुख्य नियम जो करने होंगे लागू

 

1. शादियों के इनडोर फंक्शन्स के लिए सिर्फ 100 लोगों के ही इकठ्ठा होने की इजाज़त रहेगी.
2. आउटडोर कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा नहीं होने दिया जाएगा.
3. पंजाब में सरकार ने हर रोज 30 हजार टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं.
4. जिला उपायुक्तों को माइक्रो कंटेनमेंट और हॉट स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश
5.ज़रूरत पड़ने पर जिला अधिकारी लगाएं नाइट कर्फ्यू
6.स्कूलों में तैनात किये जाएंगे नोडल टीचर्स जो सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करेंगे.
7.मास्क न पहनने वालों पर पुलिस सख्ती करे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें.
8.रेस्टोरेंट्स और मैरिज पैलेस पर भी निगरानी रखी जाए, नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
9.सिनेमा हॉल में लोगों को कितनी संख्या में बैठाना है, इसे लेकर 1 मार्च के बाद फैसला होगा.
10. निजी कार्यालयों और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों के करवाने होंगे कोरोना टेस्ट