पंजाब में कम होना शुरू हुआ करोना दानव का कहर, आज़ दस नए मामले आए सामने

पंजाब में कम होना शुरू हुआ करोना दानव का कहर, आज़ दस नए मामले आए सामने

करीब करीब दो महीने से पंजाब में दहशत मचाने वाले करोना दानव का कहर अब कुछ कम होना शुरू हो गया है, कारण कि पिछले कुछ दिनों से करोना पाजिटिव मरीज़ों की संख्या कम आ रही है। आज़ भी पंजाब में मात्र 10 नए मामले ही करोना पाजिटिव आए है और 29 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे

 

गौर हो कि  मीडिया बुलेटिन के अनुसार दूसरे प्रदेशों में पंजाब के फंसे लोगों के वापस आने से करीब दस दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ गई थी और किसी किसी दिन दो सौ से ज्यादा मामले सामने आने लगे थे। लेकिन आज़ पंजाब में सिर्फ 10 नये मामले सामने आए हैं जिनमें पांच लुधियाना,  दो रोपड़ , से व जालंधर, कपूरथला व होशियारपुर से एक-एक मामला सामने आया है। इसके इसके साथ ही आज़ 29 मरीज आज ठीक हुए जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

देखें पूरे पंजाब की जिला स्तरीय रिर्पोट