पंजाब के इन दो जिलों में फिर फूटा कोरोना का बंब, तीन मौतें तो 114 पाजिटिव मामले

पंजाब के इन दो जिलों में फिर फूटा कोरोना का बंब, तीन मौतें तो 114 पाजिटिव मामले

पंजाब में कोरोना का कहर थमता हुआ नज़र नही आ रहा है, हालांकि सरकार ने बेशक कोरोना काल के दौरान कम हुए मामलों को लेकर LockDown में काफी रियायतें दे दी थी, लेकिन सरकार की मिली उस ढील के बाद से ही कोरोना के पाजिटिव मामले पंजाब में बढ़ने शुरू हो गए है।

 

इस समय पंजाब का जालंधर शहर, अमृत्सर और लुधियाना शहर पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ चुका है और रोज़ाना ही काफी संख्या में कोरोना पाजिटिव मामले आ रहे है। आज़ भी लुधियाना मे 86 नए कोरोना पाजिटिव मामले आए है इसके साथ ही लुधियाना में दाखिल दो मरीजों की मौत भी हो गई है जोकि विभिन्न् बीमारियों से ग्रस्त थे और उनकी कोरोना रिर्पोट भी पाजिटिव आई थी।

 

वहीं दूसरी ओर गुरू नगरी अमृत्सर में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाया , जिसके चलते आज़ 28 नए कोरोना पाजिटिव मामले अमृत्सर में सामने आए है इसके साथ ही अमृत्सर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।