नशा तस्करी रोकने के लिए सरहद पर बीएसएफ भी लगाए सीसीटीवी कैमरे

नशा तस्करी रोकने के लिए सरहद पर बीएसएफ भी लगाए सीसीटीवी कैमरे

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सरहदी इलाकों में नशे की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मचारियों और नशा तस्करों के बीच कथित गठजोड़ को तोडऩे के लिए सरहद पर बीएसएफ कर्मचारियों की तैनाती की मियाद घटाने का सुझाव आज दिया।कैप्टन ने राज्य में नशे की तस्करी को रोकने के लिए सरहद पर सभी नाकों पर वाईफाई सी.सी.टी.वी. कैमरे भी स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नशे के विरुद्ध लड़ाई में तालमेल के लिए पड़ोसी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ सूचना के आदान-प्रदान की भी जरूरत पर जोर दिया। नशे के खिलाफ सरकार की मुहिम का जायता लेते हुए कैप्टन सिंह ने नशे के विरुद्ध तालमेल के साथ कार्यवाही का न्योता दिया और कहा कि एस.टी.एफ. को पंजाब पुलिस के अधीन लाने का फैसला इसी जरूरत के कारण लिया गया है।