जालंधर में नही थम रहा करोना दानव का कहर, तीन नए मामले आए सामने

जालंधर में नही थम रहा करोना दानव का कहर, तीन नए मामले आए सामने

पंजाब के जालंधर शहर में करोना नामक दानव का कहर सामप्त नही हो रहा है, जिसके चलते तीन नए मामले आज़ करोना पाजिटिव के सामने आए है, जिसके बाद जालंधर में करोना पाजिटिवों की संख्या 211 हो गई है। गौर हो कि कल ही करोना पाजिटिव के 79 मरीज़ ठीक होकर अपने अपने घरों को भी गए थे।

 

मिली जानकारी के अनुसार नए मामलों में एक मामला अस्ती ईलाके के ईश्वर नगर का है, एक मकसूदां के ग्रेटर कैलाश और एक देहाती ईलाके भोगपुर का है। जिसमें हैरानी करने वाली बात है कि ग्रेटर कैलाश और ईश्वर नगर के करोना पाजिटिव किसके लिंक से हुए है इनके बारे में फिलहाल विभाग को भी पता नही चल पाया है, जिसकी वजह से विभाग की मुश्किलें भी बड़ सकती है।  

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें