जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था हुआ रवाना

जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था हुआ रवाना

प्रसिद्ध् श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु  हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, राज्यपाल एनएन वोहरा के सलाहकार बी.बी. व्यास और विजय कुमार ने जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से रवाना हुआ है। यात्री दिन में कश्मीर के गांदरबल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान-पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे। वहां से वीरवार यानि 28 जून को पैदल ही 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे।