जोगिन्द्र सिंह मान ने गाँव बघाणा व हरबंसपुर में की चुनावी बैठकें

जोगिन्द्र सिंह मान ने गाँव बघाणा व हरबंसपुर में की चुनावी बैठकें

फगवाड़ा के आस पास के गांवों में इन दिनों कांग्रेस की धूम मची हुई है। कारण है कि 19 सितंबर को जिला परिषद एवं ब्लाक समिति के चुनाव होने वाले है जिसके चलते जिला कांग्रेस अध्यक्ष जोगिंदर सिंह मान और ब्लाक देहाती के अध्यक्ष दलजीत राजू की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की चुनाव प्रचार जोरों शोरों से किया जा रहा है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा गाँव बघाणा व हरबंसपुर/जगजीतपुर में चुनावी बैठकों को संबोधित करते हुए जिला परिषद पूर्वी सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मीना रानी, ब्लाक समिति जोन 1 डुमेली से अरविन्द्र कौर व जोन 2 रिहाणा जट्टां से उम्मीदवार हरसरूप सिंह के पक्ष में प्रचार मुहिम चलाई। मान के अलावा ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा देहाती के प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड, प्रदेश सचिव अवतार सिंह पंडवा, वरिष्ठ नेता साबी वालिया, नविजन्द्र सिंह बाहीया आदि ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की मतदाताओं से पुरजोर अपील की। चुनावी बैठकों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने लोगों के साथ किया हर वायदा निभाया है लेकिन अकालियों ने धार्मिक ग्रन्थ की बेअदबी करने वालों को गिरफ्तार न करवा कर रोष प्रकट कर रहे निदरेष लोगों के ऊपर जो अत्याचार करवाया था उसकी पोल जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में खुल चुकी है। कैप्टन सरकार पंथ के दुश्मनों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी। उन्होंने समूह मतदाताओं से अपील कर कहा कि उक्त चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाकर कैप्टन सरकार के हाथ मजबूत करें ताकि पंजाब के दुश्मनों के साथ सख्ती से निपटा जा सके। इस अवसर पर गांव बघाना से गुरदेव सिंह, देसराज झमट, हरबंस लाल, प्रवीण कुमारी सरपंच रिहाना जट्टां, हरनेक सिंह नेकी डुमेली, जोगिन्द्र पाल भबियाना, कुलविन्द्र सिंह, लाडी बोहानी, दविन्द्र सिंह के अलावा गांव हरबंसपुर से गुरविन्द्र सिंह, गगनवीर सिंह, भुपिन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, नवजोत सिंह, जग्गी डुमेली, हरदीप सिंह, हरपाल सिंह, शम्भू, हरिया, हरविन्द्र सिंह, बिट्टू, तरसेम सिंह, निरंजन सिंह, मोहन लाल, अंग्रेज सिंह, दलविन्द्र सिंह, गोगा सिंह, हरविन्द्र कौर, जोगा सिंह, गुरमुख सिंह, सुरिन्द्र सिंह, संतोख, मेवा सिंह, दारा सिंह, फतेह सिंह, कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, निर्मल सिंह, हरविन्द्र सिंह, अवतार सिंह, सेवा सिंह, रतन सिंह, गुरदेश सिंह, हरनेक सिंह, दलविन्द्र सिंह, तलविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।