कोरोना वायरस के चलते श्री गुरू रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी ने ऊठाया बड़ा कदम

कोरोना वायरस के चलते श्री गुरू रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी ने ऊठाया बड़ा कदम

कोरोना वायरस के चलते बेशक की सरकार द्वारा LockDown को खोलकर Unlock 1 की शुरूआत कर दी गई है लेकिन इस नामुरादा वायरस से बचने के लिए  लोग अब खुद ही एहितयात बरतने लगे है।

 

इस वायरस की दहशत के चलते ही श्री गुरू रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी चक्क हकीम फगवाड़ा ने भी एक बड़ा कदम ऊठाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान दविंदर कुलथम ने बताया कि हर वर्ष सतिगुरू रविदास महाराज़ जी के ज्योति जोत दिवस के संबंध में श्री गुरू रविदास मंदिर में जोड़ मेले का आयोज़न 1 और दो हाड़ को किया जाता है। जोकि इस बार 14 व 15 जून को बनता है।

 

लेकिन इस बार कोरोना वायरस की चल रही मार के चलते जोड़ मेले के तौर पर 15 जून को निशान साहिब की रस्म अदा की जाएगी और श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। उन्होंने साथ ही संगत से भी अपील की है कि सरकार ने धार्मिक स्थानों पर एकत्रित होने की मनाही की है इसलिए संगत घर से ही श्री गुरू रविदास महाराज़ की बाणी का जाप करें, जो भी संगत स्थान पर आएगी उसे सरकार द्वारा दी गई सभी हिदायतों की पालणा करनी पड़ेगी।