जालंधर में सुबह के बाद शाम को फिर से करोना ब्लास्ट

जालंधर में सुबह के बाद शाम को फिर से करोना ब्लास्ट

पिछले कुछ दिनों से जालंधर में अपनी शांति बनाए रखने वाला करोना दानव सोमवार को जालंधर में पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। जालंधर में जहां सुबह छह नए मामले सामने आए थे वहीं देर शाम को आई रिपोर्टाें में दस और नए मामले सामने आए है।

 

गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से जालंधर में करोना दानव ने शांति बनाई हुई थी, लेकिन आज़ अपनी उस शांति को भंग कर करोना दानव ने 16 नए मामले जालंधर में नए करोना पाजिटिव के लाए है। जिनमें से छह मामलों की पुष्टि सुबह हो गई थी और दस मामलों की पुष्टि कुछ देर पहले आई रिर्पोटों में हुआ है।

 

देर शाम को आए दस मामलों में 6 महिला व 4 पुरुष शामिल है। जोकि 3 लाजपत नगर, 2 न्यू जवाहर नगर, 1 कन्यावाली व 1 हरदयाल नगर (गढ़ा) , 1 अमन नगर व 1 धीना गांव से सम्बंधित है। नए मामले सामने आने के बाद जालंधर में कुल संख्या 238 हो गई है।