इटली से पंजाब लौटे बंगा के बुजुर्ग की मौत से हडक़ंप

इटली से पंजाब लौटे  बंगा के बुजुर्ग की मौत से हडक़ंप

पंजाब के बंगा शहर से एक बढ़ी खबर सामने आई है जहां के सिविल अस्पताल में जर्मन से वाया इटली होकर आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो जाने से  हडक़ंप मच गया। हॉस्पिटल प्रशासन ने बताया कि 6 मार्च को जर्मन वाया इटली 2 घंटे की एयर शिफ्टिंग वेट के बाद पुहंचे इस बुजुर्ग की बुधवार को सिविल हॉस्पिटल बंगा में इलाज के दौरान मौत हो गई। हॉस्पिटल प्रशासन ने कोरोना की आशंका के कारण खून के सैंपल लेकर जांच लिए के लिए भेज दिए हैं। गांव पठलावा निवासी इस बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु में कोरोना वायरस का शक भी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह (70) सुपुत्र जगन्नाथ निवासी पठलावा जो 7 मार्च को इटली से आया था। बलदेव सिंह को बुखार, खांसी व जुकाम आदि था। मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे उसे उपचार के लिए बंगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी बुधवार सुबह तडक़े 4 बजे मृत्यु हो गई। हालांकि उसकी मृत्यु को हार्ट अटैक का कारण बताया जा रहा है।  लेकिन जर्मन से वाया इटली आए होने के कारण करोना की अफवाह ज्यादा फैल रही है, फिलहाल पुष्टि तो पूरी रिर्पोटें आने के बाद ही होगी लेकिन लोगों में करोना वायरस का खौफ और ज्यादा बढ़ गया है।