कोरोना के चलते Online किया योग शिविर का आयोज़न

कोरोना के चलते Online किया योग शिविर का आयोज़न

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सम्बंध में आयुष मंत्रालय द्वारा आज के दिन समूह देश में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर के लिए आवाहन किया गया था। इसके सम्बंध में आज फगवाड़ा( ज़िला कपूरथला )में पतजंलि योग समिति फगवाड़ा की टीम की तरफ़ से ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया।

आज की योग कक्षा में कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा जारी की गई सभी सावधानियों का मुख्य रूप से ध्यान रखते हुए गिनती के सदस्यों द्वारा ही आज की योग कक्षा लगाई गई। इस मौके पर तहसील अधिकारी कीर्ति भटारा ने 21 जून की योग दिवस पूरे भारत वासियों को ही नही पूरे विश्व को शुभकामनाएं दी कहा कि आज के समय में कोरोना महामारी में बेहद जरूरी है कि अपने शरीर को स्वस्थ रखकर बीमारियों से दूर रहने की कोशिश की जाए जिसमे योग बेहद कारगर है।

इस दौरान कीर्ति भटारा  अंजु बग्गा  मोनिका शर्मा  रूपाली शर्मा  सरला अरोड़ा  और अन्य सदस्य सहित पंज मन्दिर में योग आसन किये और कहा की योग हमारे ऋषि मुनियो की देन हैं ।स्वस्थ और समृद्ध शाली भारत बनाने के लिए हम सबको योग को अपनाना चाहिए।