क्फूर्य के दौरान लोगों को घर तक राशन पहुंचाने के लिए कैप्टन सरकार ले सकती है Zomato का सहारा

क्फूर्य के दौरान लोगों को घर तक राशन पहुंचाने के लिए कैप्टन सरकार ले सकती है Zomato का सहारा

पंजाब में इन दिनों करोना वायरस की दहशत के चलते क्फूर्य का आदेश दिया गया है, जिसके चलते इस क्फूर्य के दौरान लोगों को राशन व कई और जरूरी वस्तुएं लेने में दिक्कत परेशानी आ रही है, कारण कि अगर सरकार क्फूर्य में ढील देती है तो लोगों की भीड़ दुकानों के बाहर लग सकती है जिस से करोना वायरस फैलने का डर बना रहेगा।

 

लोगों की इस मुश्किल को हल करने के लिए कैप्टन सरकार एक ठोस कदम जल्द ही ऊठा कर इस बारे में Zomato से संर्पक कर सकती है। तांकि लोगों को घर बैठे ही सामान पहुंचाया जा सके। Zomato के साथ बातचीत करने संबंधी पुष्टि खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज़ पर सांझी कर की है।

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये। ????????