फगवाड़ा बार एसोसिएशन ने मनाया स्पोर्टस एवं एथलैटिक दिवस

फगवाड़ा बार एसोसिएशन ने मनाया स्पोर्टस एवं एथलैटिक दिवस

फगवाड़ा बार एसोसिएशन फगवाड़ा द्वारा बचपन के झरोखे से शीर्षक के अंतर्गत स्पोर्टस एवं अथलैटिक दिवस स्थानीय डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया। इस समागम में बार एसोसिएशन फगवाडा के समूह वकीलों ने परिवार सहित भाग लिया। एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट हरमिन्द्र स्याल ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह संदेश देना है कि कोई व्यक्ति बेशक उम्र के किसी भी दौर में हो अथवा व्यस्तताएं अधिक हो जाएं लेकिन अपने अन्दर के बचपन को नहीं भूलना चाहिए। बचपन के पलों को याद कर दिल व दिमाग को ताकागी का एहसास होता है साथ ही जोश भी कायम रहता है। समागम के दौरान बार सदस्यों ने दौड़, बैडमिंटन, फुटबाल, वालीबाल, शार्टपुट आदि खेल प्रतियोगिताआें में उत्साह के साथ भाग लिया। इसके अलावा नई पीढ़ी के बच्चों को प्राचीन खेल पिट्ठू, खो-खो, गैलरी, बोरी दौड वगैरह खिलाईं गई जिन्हें बच्चों ने उत्सुकता से सीखा व खेल कर आनंद लिया। विजेता खिलाडिय़ों को एडवोकेट आर.के. मित्तल, एस.एन. अग्रवाल व डिवाईन पब्लिक स्कूल के एम.डी. पंकज कपूर ने पुरस्कृत किया। सभी खिलाडिय़ों को सर्टीफिकेट भी दिये गये। अंत में बार प्रधान एडवोकेट स्याल ने इस आयोजन में बहुमुल्य सहयोग देने के लिए श्री पंकज कपूर, स्कूल प्रिंसिपल रेनू ठाकुर, डी.पी.ई. पवन खेड़ा व सुरिन्द्र कुमार का आभार प्रकट किया व उन्हें समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एडवोकेट लखबीर सिंह, रवीन्द्र शर्मा, जरर्नैल सिंह, हिमांशु पराशर, वरु ण वधावन, साहिल ढींगरा, सुमित कौशल, अंकित ढींगरा, सौरव सूद, नितिन ढींगरा, जतिन्द्र शर्मा, रजनीश मधोक, कुलबीर सिंह, हरिन्दर कौल, संजय अरोड़ा, मनमोहन, सुखविन्द्र सिंह, डिम्पल स्यार्ल, रश्मि कौर, स्नेह लता, प्रियंका, सारिका, आशीष शर्मा व गुरदीप संगर आदि उपस्थित थे।