केंद्र सरकार ने किसानों को भेज़ा अपना प्रस्ताव, संशोधन करने के लिए तैयार

केंद्र सरकार ने किसानों को भेज़ा अपना प्रस्ताव, संशोधन करने के लिए तैयार

पिछले कई दिनों से खेती आर्डीनेंस के विरोध में दिल्ली बार्डर पर धरना लगा कर बैठे किसानों को केंद्र सरकार ने आज़ बैठक के बाद प्रस्ताव भेज़ दिया है।

 

जिसमें सूत्रों के माने तो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने तीनों कृषि कानूनों में संशोधनो का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

 

सूत्रों के माने तो इस प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार आर्डीनेंस में संशोधन के लिए तैयार है जिसके चलते प्रस्ताव के अनुसार

एमएसपी खत्म नही होगा सरकार एमएसपी को जारी रखेगी। वहीं मंडी कानून APMC में बड़ा बदलाव किया ज़ा सकता है।

वहीं संशोधन के बाद कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग में अब किसानों को कोर्ट जाने का अधिकार भी देगी।

 

इसके साथ ही केंद्र ने किसानों को कल बैठक के लिए निमंत्रण दिया है। वहीं कल 11 बजे विज्ञान भवन में किसान जत्थेबंदियों को छठे राउंड की बैठक के लिए बुलाया है। यह बैठक पहले आज होनी थी। हालांकि अभी किसान इस पर फैसला लेंगे की बैठक में जाना है या नहीं।