पंजाब में सोमवार को कोरोना का कहर, दो हज़ार से ज्यादा नए मामले

पंजाब में सोमवार को कोरोना का कहर, दो हज़ार से ज्यादा नए मामले

पंजाब में कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता ही चला ज़ा रहा है, बेशक की आंकड़े पाज़िटिव मामलों के रोज़ाना ही बढ़ रहे है लेकिन इसके साथ ही लोगों में कोरोना की दहशत भी खत्म सी होती ज़ा रही है।

 

सोमवार को पंजाब सरकार के ज़ारी बुलेटिन के अनुसार 2110 नए पाज़िटिव मामले सामने आए है। इसके साथ ही सोमवार को पंजाब में 61 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत भी हुई है, जिसमें मौतें एसएएस नगर जहां 15 तो वहीं  लुधियाना में 10 पटियाला में 7 और मोगा में 5, होशियारपुर में 4 और जालंधर में 3 लोगों की मौत हुई है।

 

वहीं बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सबसे ज्यादा मामले लुधियाना में 338 जबकि जालंधर में 210 लोगों की , एसएएस नगर में 176. पटियाला में 137, अमृतसर में 157, गुरदासपुर में 128 और भठिंडा में 106 लोगों की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आई है।