किसानों के लिए धरने पर गए पंजाबी गायक Sidhu Moosewala के साथ हो गया कांड

किसानों के लिए धरने पर गए पंजाबी गायक Sidhu Moosewala के साथ हो गया कांड

शुक्रवार यानि कि आज़ 25 सिंतबर को पूरे पंजाब में खेती बाड़ी आर्डीनेंस के खिलाफ पंजाब के किसानों के साथ साथ कांग्रेसी कार्यकत्तायों द्वारा धरने प्रर्दशन किए गए थे। इन प्रर्दशनों के दौरान विभिन्न शहरों और ईलाकों में पंजाब के पंजाबी कलाकारों द्वारा भी किसान हिमायत के चलते उनका साथ दिया गया और धरने में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर बैठे रहे।

 

इस तरह ही किसानों के हकों के लिए पंजाबी के Trending सिंगर Sidhu Moosewala भी मानसा के कैंचियां चौंक में किसानों द्वारा किए गए प्रर्दशन में शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन वहां पर गायक Sidhu Moosewala के साथ कांड हो गया वो कांड है कि Sidhu की लाईसेंसी रिवाल्वर वहां से चोरी हो गई, इतना ही नही मीडिया रिर्पोट के अनुसार वहां पर कई लोगों की जे़ब भी कट गई।

 

लेकिन Sidhu Moosewala की रिवाल्वर चोरी होना प्रशासन के लिए एक मुसिबत बन सकती है कारण कि एक तो धारा 144 के बीच प्रर्दशन के दौरान गायक हथियार लेकर कैसे पहुंचे और दूसरा Sidhu की रिवाल्वर अगर किसी अपराधिक शवि वाले व्यक्ति के हाथ लगती है तो वो कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है ।