गोराया में आफत बनी बारिष, कई जगह गिरे पे़ड़़, कई घंटे बत्ती गुल, इंटरनेट सेवा बंद

देर शाम आफत लेकर आई बारिष

गोराया में आफत बनी बारिष, कई जगह गिरे पे़ड़़, कई घंटे बत्ती गुल, इंटरनेट सेवा बंद

शनिवार की बाद दोपहर से ही पूरे पंजाब में हो रहे तेज़ बारिष लोगों के लिए आफत बनी हुई थी, कई जगह तो ओलों के रूप में बरसे बादलों ने लोगों का काफी नुकसान कर दिया।

 

वहीं यह आफत वाली बारिष ने जालंधर के गोराया शहर में भी पूरी तरह से तांडव मचा दिया, जिस से आलम यह था कि कहीं पेड़़ गिरे हुए नज़र आ रहे थे तो कही बिजली के खंभे, इतना ही नही कई लोगों के घरों के ऊपर पेड़ गिरने से जहां छतों का नुकसान हुआ वहीं कुछेक गाड़ियों का भी नुकसान हो गया।

 

इस आफत के बारिष के चलते ही शहर के कई हिस्सों में 5 से 6 घंटे तो कई हिस्सों में सुबह तक बिजली भी गुल ही दिखाई दी।