कत्ल के साथ हुई जालंधर में दिन की शुरूआत, नान वाले को साईकल वाले ने ऊतारा मौत के घाट

कत्ल के साथ हुई जालंधर में दिन की शुरूआत, नान वाले को साईकल वाले ने ऊतारा मौत के घाट

पंजाब के जालंधर शहर से सुबह सुबह बड़ी खबर सामने आई है जहां पर दिन की शुरूआत कत्ल जैसे बड़े मामले के साथ हुई है। मामला है जालंधर के प्रताप बाग ईलाके का जहां पर मामूली बात को लेकर नान वाले और साईकल वाले में ऐसी लड़ाई हुई कि नान वाले जग्गी नामक व्यक्ति का कत्ल ही हो गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक जग्गी नान वाला के बेटे हरजोत सिंह ने बताया कि उनके पिता प्रताप बाग के बाहर नान बेचने का काम करते हैं। सुबह उनके पिता के साथ भल्ला साईकिल के मालिक सुनील भल्ला कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ती हुई हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद भल्ला साईकिल के मालिक सुनील भल्ला व उनके चार-पांच साथियों ने मिलकर जग्गी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने तंदूर के पास पड़ी हुई लकड़ियों से जग्गी के सिर पर वार किया। गंभीर रूप से घायल हुए जग्गी जालंधर के एक निज़ी हस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डिविज़न नंबर तीन की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की अगली कारवाई शुरू कर दी है।