15 अगस्त के लिए चुस्त हुई जालंधर पुलिस, चलाया सर्च अभियान

15 अगस्त के लिए चुस्त हुई जालंधर पुलिस, चलाया सर्च अभियान

15 अगस्त के आज़ादी दिवस की सुरक्षा के लिए जालंधर पुलिस तरह से चुस्त दरूस्त हो गई है। इसके चलते ही शहर के बस स्टैंड में आज स्वतंत्रता दिवस के सम्बंध में थाना न:6 की पुलिस टीम व डॉग स्क्वायड दस्ते ने सर्च अभियान चलाया। जिस में थाना न: 6 के प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रखते हुए आज जालंधर बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया गया है। जिसमें बस स्टैंड के अंदर व बाहर जाने वाले यात्रियों के समान की तलाशी ली गई। संग्दिध लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की। और बाहरी राज्यों से आने वाली बस स्टैंड के अंदर आने वाली बसों की तलाशी लेने के साथ-साथ बस में सफर करने वाले यात्रियों के समान की तलाशी ली। थाना न: 6 के प्रभारी ओंकार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब पंजाब पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।और किसी भी अंजान व्यक्ति के बारे में पता चलते ही पंजाब पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दे!