आज़ादी दिवस को लेकर फगवाड़ा पुलिस इन फुल एक्शन

आज़ादी दिवस को लेकर फगवाड़ा पुलिस इन फुल एक्शन

15 अगस्त के आज़ादी दिवस को लेकर और पीसीआर फगवाड़ा का चार्ज संभालने के बाद फगवाड़ा के पीसीआर इंचार्ज अमन दावेश्र ने देर शाम को थाना सिटी के प्रभारी जतिंदर सिंह के साथ मिल फगवाड़ा के पाश ईलाके में पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क पर गलत ढंग से ख़ड़े वाहनों चालकों को भी आगे के लिए वार्न किया। इस दौरान पुलिस टीम ने गाड़ियों की चैंकिग के साथ साथ चौपाटी में भी सर्च अभियान चलाया कि कहीं कोई संग्दिध व्यक्ति आज़ादी दिवस पर खलल डालने के लिए रेकी ना कर रहा हो। इस दौरान हलचल टुडे के साथ बात करते हुए पीसीआर इंचार्ज अमन दावेश्र व थाना सिटी के प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के लिए तो विशेष तौर पर सर्च अभियान चलाया ही जा रहा है लेकिन यह सर्च अब रूटीन में भी चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वो भी पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करें। ----------------------------------------------- गौर हो कि कुछ दिन पहले चार्ज संभालने के बाद जब एसएसपी कपूरथला जब फगवाड़ा आए थे तो पत्रकारों ने फगवाड़ा की कमज़ाेर पीसीआर टीम के बारे में अवगत करवाया था, जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर बीते दिनी पहले भी पीसीआर की कमान संभालने वाले मेहनती इंस्पैक्टर अमन दावेश्र को सौंप दी थी, जिसके बाद चार्ज संभालने के बाद ही एसएसपी कपूरथला के दिशा निर्देष पर अमन दावेश्र पूरी तरह से एक्शन में नज़र आ रहे थे।