पंजाब के इस थर्मल प्लांट में हुआ धमाका, दो युनिट हो गए बंद, गहरा हो सकता है बिज़ली संकट

पैडी सीज़न के चलते पहले ही बिजली संकट से परेशान

पंजाब के इस थर्मल प्लांट में हुआ धमाका, दो युनिट हो गए बंद, गहरा हो सकता है बिज़ली संकट

बठिंडा : पंजाब में दिन प्रतिदिन गर्मी का आलम बढ़ता ज़ा रहा है, लेकिन इस तपती गर्मी के बीच एक बार फिर से बिज़ली संकट आने की बुरी खबर भी सामने आ रही है। कारण कि बठिंडा के थर्मल प्लांट में ज़ोरदार धमाका हुआ है, जिस से बिज़ली सप्लाई के दो युनिट बंद हो गए है।

 

यह धमाका बठिंडा के लहरा मोहब्बत के थर्मल प्लांट में हुआ है। धमाका होने से बिजली की पाईपों में राख फलो हो गई जिस कारण बठिंडा थर्मल के 4 यूनिट के ई.एस. पी. गिरने से  2यूनिट बंद हो गए और अब 2 यूनिट ही चल रहे हैं। बता दें कि पैडी सीजन होने के कारण पंजाब पहले से ही बिजली संकट के साथ जूझ रहा है।



कोयले की कमी होने के कारण पंजाब सरकार ने 1500 करोड़ रुपए का विदेशी कोयला लेकर बिजली की मांग पूरी की है। ऐसे हालात को देखते हुए पंजाब के लोगों को बिजली के लंबे कट का सामना भी करना पड़ सकता है।