नशे के खिलाफ दौड़ेगा जालंधर, मिलेगा नगद ईनाम भी

नशे के खिलाफ दौड़ेगा जालंधर, मिलेगा नगद ईनाम भी

  अमन गुप्ता जालंधर ----------------------------- जालंधर में चार अगस्त को नशे के विरोध में रन अगेंस्ट ड्रग का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जालंधर के डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य पंजाब सरकार की तरफ से नशे खिलाफ शुरू किये गए तंदुरुस्त पंजाब मिशन और डैपो मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पहले ही संजीदा प्रयास किये जा रहे हैं परन्तु इन पहल कदमियों के सर्थक नतीजों के लिए लोगों के द्वारा सक्रिय भूमिका भी बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि यह दौड गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर चुंन-मुंन चौक, ए.पी.जे.सकूल, बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक और मिल्क बार से होती हुई वापिस गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में पहुँच कर समाप्त होगी।डीसी वरिदंर शर्मा ने बताया कि इस दौड़ में पुरुषों, महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों की चार श्रेणियों के द्वारा भाग लिया जा रहा है और पहले स्थान ऊपर आने वाले को 3100 रुपए, दूसरे स्थान के लिए 2100 रुपए और तीसरे स्थान ऊपर आने वाले विजेता को 1100 रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया जायेगा।  जिलाधीश ने बताया कि यह दौड़ प्रात:काल 6 बजे शुरू होगी और इस के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन ने पुखता प्रबंध किये जाएंगे।  उन्होने जिले के लोगों को इस दौड को उन्होने आई.सी.आई.सी.आई.बैंक और लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी का जिला प्रशासन को यह दौड करवाने के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।   इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त जिलाधीश जतिन्दर जोरवाल, सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह, राजस्व अधिकारी मनोहर लाल, चेयरमैन लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी रमेश मितल, रीजनल हैड आई.सी.आई.सी.आई. बैंक युद्धवीर गिल, जिला गाईडैंस काउंसलर सुरजीत लाल, जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह, प्रशिक्षक उमेश शर्मा, इत्यादि मौजूद थे।