पंजाब को दहलाने की साज़िश बेनकाब, भारत-पाकिस्तान सरहद के नज़दीक से हथियारों का जखीरा बरामद

बीएसएफ और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब को दहलाने की साज़िश बेनकाब, भारत-पाकिस्तान सरहद के नज़दीक से हथियारों का जखीरा बरामद

चंडीगढ़ : त्यौहारी सीज़न में पंजाब को दहलाने की एक बड़ी साजिश को बीएसएफ और स्टेट स्पेशल आपरेशन सैल ने बेनकाब किया है और भारी संख्या में हथियारों का जखीरा और नशा बरामद किया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने बुधवार को खेमकरण इलाके में भारत-पाकिस्तान सरहद के नज़दीक से 22 पिस्तौल, 44 मैगज़ीन, 100 जिंदा कारतूस और करीब एक किलो हेरोइन बरामद की गई है।

यह सारी बरामदगी सरहद नज़दीक धान के खेतों से की गई है। वहीं अमृतसर जिले के राजाताल क्षेत्र में देर रात ड्रोन की भी आवाज़ सुनाई दी। जिसके बाद से ही बीएसएफ द्वारा वहां छानबीन जारी है। बता दें कि सरहद से हर दिन इस तरह की बरामदगी हो रही है।