जालंधर के इस बाज़ार में दिन दिहाड़े हो गया यह कांड, दुकानदार भी रह गया देखता

जालंधर के इस बाज़ार में दिन दिहाड़े हो गया यह कांड, दुकानदार भी रह गया देखता

जालंधर में चोरों और लूटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि अब वो दिन दिहाड़े ही चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो ज़ाते है। ताज़ा मामला है जालंधर के अटारी बाज़ार का जहां पर दिन दिहाड़े एक लूटेरा सुनार की दुकान से करीब पांच लाख रूपए मुल्य की हीरे अंगूठियां लेकर फरार हो गया। 

 

चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त चोर ग्राहक बनकर दुकानदार के पास आया और  अंगूठियां देखने के बहाने दुकान मालिक को चकमा देकर अंगूठियों को अपने पर्स में डालकर फरार हो गया है। दुकान मालिक के अनुसार 3 अगूंठियां चोरी की गई है, जिसकी कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है।  घटना की सूचना मिलते ही बाजार के सभी दुकानदार इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।