पंजाब के लोगों को अब नही जाना पड़ेगा पुलिस थाने में, घर बैठ कर ही करवा सकेंगे शिकायत दर्ज

पंजाब सरकार ने ज़ारी किया यह प्लान

पंजाब के लोगों को अब नही जाना पड़ेगा पुलिस थाने में, घर बैठ कर ही करवा सकेंगे शिकायत दर्ज

चंडीगढ़ : पंजाब की आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के लिए अब एक नया प्लान ज़ारी किया जिस प्लान के चलते अब पंजाब के लोगों को पुलिस थानों में ज़ाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे कारण कि पंजाब के लोग अब घर बैठकर ही अपनी शिकायत को Online दर्ज करवा सकेंगे।

 

Online शिकायत दर्ज करवाने के लिए  www.pgd.punjabpolice.gov.in  वेबसाइट शुरू की गई है। सोमवार को सीएम मान ने इसकी शुरूआत की। इसी वेबसाइट पर लोग उस पर हो रही कार्रवाई को भी देख सकेंगे।

 

सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस पोर्टल पर शिकायत के बाद लोग उसे ट्रैक कर सकेंगे। यही नहीं इसी पोर्टल पर लोगों को उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मिलेगी। इसके जरिए लोगों को पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें इस पोर्टल पर नाम और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद शिकायत दर्ज की जा सकेगी।