कपूरथला के इस हलके के आप नेता पर लगे गेंहू चोरी के आरोप , सुखपाल खैहरा ने दर्ज करवाई शिकायत

सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा ज़ारी हैल्प लाईन नंबर पर करवाई गई शिकायत

कपूरथला के इस हलके के आप नेता पर लगे गेंहू चोरी के आरोप , सुखपाल खैहरा ने दर्ज करवाई शिकायत

भुलत्थ : जिला कपूरथला के अंर्तगत आने वाला हलका भुल्तथ जोकि इस सयम चर्चा का विषय बना हुआ है कारण कि यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले राणा रणजीत के खिलाफ सुखपाल खैहरा द्वारा गेंहू चोरी करने के आरोप लगाए गए है। जिसकी शिकायत भी सुखपाल खैहरा द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह द्वारा ज़ारी एंटी करप्शन हैल्प लाईन नंबर पर दर्ज करवाई गई है।

 

 

गौर हो कि  पिछले काफी समय से भुलत्थ की मंडियों से गेहूं की ढुलाई का टेंडर राणा रणजीत के पास है और अक्सर ही उनके ट्रको से चोरो होती रहती है। इसकी एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे खैहरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। 

सुखपाल खैहरा ने कहा कि भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के बड़े बड़े दावे कर रही है अब देखना यह होगा कि क्या सरकार चोरी व ठगी करने वाले नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर कोई कार्यवाही करती है है या नहीं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकारी गेहूं चोरी करने वाले इस नेता और गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्यवही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी आपदारधी सरकारी खजाने को नुक्सान पहुंचने की कोशिश न करे।

 

वहीं इस संबंध में जब आप नेता राणा रणज़ीत से संर्पक करने की कोशिश की गई तो उनके साथ संर्पक नहीं हो पाया।