Big Update : पंजाब बंद की काल वापिस लेकिन फगवाड़ा में होगा दोनों तरफ से हाईवे Block

भारतीय किसान यूनियन दोआबा के मंजीत राए ने की पुष्टि

चंडीगढ़ :  12 अगस्त की वाल्मीकि समाज़ की पंजाब बंद की काल बेशक की 11 अगस्त की देर शाम को वापिस ले ली गई है लेकिन नैशनल हाईवे से निकलने वालों के लिए अभी मुश्किल हल नही हुई और कल यानि कि 12 अगस्त को वो मुश्किल और भी बढ़ने वाली है।  

 

जिसका कारण है पंजाब के फगवाड़ा शहर में शुगर मिल चौंक पर किसानों द्वारा किया गया धरना प्रर्दशन आपको बतां दें कि करीब चार दिन से फगवाड़ा की शुगर मिल के खिलाफ शुगर मिल चौंक में ही धरना प्रर्दशन चल रहा है, जिसके चलते नैशनल हाईवे को किसानों द्वारा राखी के चलते एक साईड से बंद किया गया था।

 

लेकिन भारतीय किसान यूनियन दोआबा के मंजीत राए ने यह पुष्टि कर दी है कि अब कल यानि कि 12 अगस्त से फगवाड़ा में दोनों ओर से नैशनल हाईवे को बंद कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि राखी के त्यौहार के चलते चार दिन तक एक साईड बंद की गई थी, लेकिन अब कल से पूरी तरह से प्रर्दशन तो चलेगा ही साथ ही नैशनल हाईवे की दोनों साईड बंद कर दी जाएगी।