आखिर खत्म हुआ कांग्रेस के शो का सस्पैंस, दलित नेता चरनज़ीत सिंह चन्नी के सिर सज़ा मुख्यमंत्री का ताज़

शनिवार से चली आ रही थी कश्मकश

आखिर खत्म हुआ कांग्रेस के शो का सस्पैंस, दलित नेता चरनज़ीत सिंह चन्नी के सिर सज़ा मुख्यमंत्री का ताज़

चंडी़गढ़ : शनिवार से पंजाब कांग्रेस में चली आ रही कश्मकश आखिर रविवार शाम को समाप्त हो गई है। हाईकमान ने विधायक दल की बैठक को रद्द कर अपने हाथ में मुख्यमंत्री बनाने की कमान ले ली थी।

 

जिसके बाद रविवार शाम  को कांग्रेस हाईकमान ने दलित नेता चरनजीत सिंह चन्नी के नाम को पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए फाईनल कर मोहर लगा दी है। हालांकि शनिवार शाम तक सुनील जाखड़ के नाम को पहल दी ज़ा रही थी लेकिन कुछ संविधानिक कारणों के कारण जाखड़ के नाम पर मोहर नहीं लग पाई। जिसके बाद रविवार की बाद दोपहर सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम पहले स्थान पर आ गया था ।

 

हालांकि रविवार की सुबह पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्ध् ने भी मुख्यमंत्री पद्द के लिए दावेदारी भी ठोक दी थी लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने शनिवार की शाम को को चरनजीत सिंह चन्नी के नाम पर मोहर लगा दी है जिस बारे में काफी कश्मकश के बाद आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने ऐलान कर दिया।