लंबी कश्मकश के बाद चरनजीत चन्नी बन ही गए पंजाब के मुख्यमंत्री

ग्रहण की मुख्यमंत्री पद़् की शपथ

लंबी कश्मकश के बाद चरनजीत चन्नी बन ही गए पंजाब के मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ : शनिवार से पंजाब में चली आ रही कांग्रेस की कश्मकश पर आखिरकार पूर्ण तौर पर प्रतिब्रध लग गया और पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी अधिकारित तौर पर भी मुख्यमंत्री बन गए है।

 

राज्यभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद् की शपथ ग्रहण करवाई जिस दौरान राहुल गांधी सहित कई दिग्गज़ कांग्रेसी नेता भी मौज़ूद रहे।  

 

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिलचस्प बात यह रही कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ब्रहम महिंदरा ने डिप्टी सीएम के लिए शपथ ग्रहण नहीं कि कांग्रेस द्वारा मौके पर ही डिप्टी सीएम के नाम में बदलाव कर ओपी सोनी को डिप्टी सीएम घोषित किया गया हालांकि रविवार को सुक्खजिंदर रंधावा के साथ ब्रहम महिंदरा का नाम डिप्टी सीएम के तौर पर सामने आया था लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले उनकी जगह ओपी सोनी का नाम डिप्टी सीएम के लिए घोषित कर दिया गया।